बांकाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को बांका के अमरपुर प्रखंड स्थित भदरिया आने वाले थे. लेकिन खराब मौसम के चलते उनका आना रद्द हो गया है. प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि चांदन नदी में मिले पुरातात्विक अवशेष को देखने के लिए मुख्यमंत्री आने वाले थे. लेकिन मौसम प्रतिकूल रहने की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया है. मुख्यमंत्री के नहीं आने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोगों को भी मायूस होना पड़ा. सुबह से ही लोग मुख्यमंत्री का एक झलक पाने के लिए हेलीपैड के समीप मंडराने लगे थे. लेकिन उनकी हसरतें अधूरी रह गई और भदरिया के ग्रामीणों को भी निराशा ही हाथ लगी.
'मुख्यमंत्री का नहीं आना बड़ी क्षति'
पूर्व विधायक जनार्दन मांझी ने बताया कि मुख्यमंत्री के नहीं होने से क्षेत्र के सभी जनता मायूस हैं. वे यहां आते तो इस इलाके के विकास का रास्ता साफ होता. लेकिन लोगों को निराशा हाथ लगी है. मौसम खराब रहने की वजह से मुख्यमंत्री का दौरा रद्द हुआ है. मुख्यमंत्री का नहीं आना बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इस इलाके में दौरा हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा.