बांका: लॉकडाउन में साइबर क्राइम का मामला बढ़ता जा रहा है. पुलिस लगातार इस पर नकेल भी कस रही है. जिले के बौंसी प्रखंड के बधुवा कुराबा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से आई पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के घर छापेमारी की. साथ ही जितेंद्र चौधरी सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा आसपास के 5 युवकों को गिरफ्तार कर वापस ले गई.
बांका: छत्तीसगढ़ पुलिस ने बौंसी से आधा दर्जन साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार - chhattisgarh police in banka
छत्तीसगढ़ की पुलिस ने बांका के बैंसी से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार हुए लोग साइबर क्राइम की घटना को काफी दिनों से अंजाम दे रहे थे.
![बांका: छत्तीसगढ़ पुलिस ने बौंसी से आधा दर्जन साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार banka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:10:39:1595500839-bh-ban-02-chhattisgarhpolicetookhalfadozencyberaccusedfrombausiwiththembhc10081-23072020150844-2307f-1595497124-255.jpg)
बताया जाता है कि ये सभी साइबर क्राइम का काम करते थे. पूछताछ के क्रम में पता चला कि साइबर क्राइम के तहत इन लोगों ने विभिन्न नामों से मोबाइल सिम खरीद कर लोगों के अकाउंट से पैसे निकालते थे. कई सीएसपी से यह राशि की निकासी की गई थी. इनलोगों का साइबर के बड़े गिरोह से जुड़ाव होने की बात भी बताई जा रही है. वहीं, गिरोह के अन्य सदस्य देवघर और आसपास के क्षेत्रों से साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं.
देवघर में कैंप कर रही पुलिस
देवघर के आसपास साइबर अपराधी को पकड़ने के लिए एक टीम देवघर में कैंप कर रही है. जिसके निशाने पर चांदन, कटोरिया, बेलहर और बौंसी के बहुत बड़े गिरोह का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.