बांका(चांदन): शनिवार को उगते सूर्य को अर्घ्य लेने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया. अर्घ्य देने के लिए विभिन्न घाटों पर अहले सुबह से श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. चांदन प्रखंड मुख्यालय के कलुआ, बेहगा, नावाडीह, गौरीपुर पोखर, सिलजोरी, शांतिपुर और कोरिया घाट सहित अन्य घाटों पर सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रशासनिक अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण करते रहे.
शांतिपूर्ण चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन
बिहार का महत्वपूर्ण पर्व छठ शनिवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व पूरे बिहार में बनाया जाता है.
पटनासिटी में भी मनाया गया छठ
पटनासिटी दिवान मोहल्ला स्थित हमाम इलाके में नवयुवक क्लब की ओर से भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित की गई थी. जहां श्रंद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपने और परिवार जनों के सुख-समृद्धि की कामना की. कोरोना के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा था.
बुधवार को शुरू हुआ था पर्व
चनपटिया के इलाके में भी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मनाया गया. घाट पर तैनात चनपटिया थानाध्यक्ष कृष्णमुरारी गुप्ता ने भी छठ घाट पर अर्घ्य दिया. बता दें कि 4 दिनों तक चलने वाला यह पर्व बुधवार को शुरू हुआ था.