बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: बांका में केमिकल से भरा टैंकर पलटा, जान जोखिम में डाल लूटते रहे लोग, बाल्टी भर भरकर ले गए - Chemical tanker overturned in Banka

बांका में ज्वलशील केमिकल से भरा एक टैंकर पलट (Tanker Overturned In Banka) गया. ग्रामीण केमिकल को डीजल समझ बैठे और बात आग की तरह पूरे में इलाके में फैल गयी कि डीजल से भरा टैंकर पलटा है. फ्री डीजल मिलने की लालच में लोग 10 किमी दूर से भी घटनास्थल पर पहुंच गए. जिसके जो हाथा आया उसमें केमिकल भर लिया और मौके से फरार हो गया.

बांका में डीजल समझकर केमिकल लूट ले गए ग्रामीण
बांका में डीजल समझकर केमिकल लूट ले गए ग्रामीण

By

Published : Nov 13, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 5:09 PM IST

बांका: बिहार के बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव में ज्वलनशील केमिकल से लोडेड एक टैंकर बीच सड़क पर पलट (Chemical tanker overturned in Banka) गया. स्थानीय ग्रामीण टैंकर से बह रहे केमिकल को डीजल समझ बैठे और बाल्टी-डब्बा में भरकर लूटने लगे. यह बात पूरे इलाके में फैल गयी. दूर-दूर से लोग मोटरसाइकिल और छोटे-छोटे वाहन से कंटेनर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे लगे. देखते-देखते लोगों की लंबी लाइन लग गयी. लोगों ने टैंकर से कई जगहों से छेद कर दिया.

यह भी पढ़ें:VIDEO : नालंदा में तेल का टैंकर पलटा, लूटने की मची होड़

टैंकर में किए छोटे-छोटे छेद:जानकारी के मुताबिकरविवार की सुबह बाराहाट थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव के पास भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तर टैंकर बीच सड़क पर पलट गया. टैंकर पलटने की खबर आस-पास के गांव में मिलते ही लोग मोटरसाइकिल और छोटे-छोटे वाहन से कंटेनर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और टैंकर में डीजल होने की बात कहकर उसे लूटने लगे. लोगों ने टैंकर में कई जगह छेद कर दिया. लूट में लोगों का जमावड़ा शामिल हो गया.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में डिवाइडर से टकराई कार, फिर ट्रक ने घसीटा.. देखें तस्वीरें

10 किमी दूर से आए थे लोग: इस दौरान कुछ लोगों में अफरा-तफरी के बीच तकरार भी हुआ. केमिकल को डीजल समझकर लूटने के लिए लोग 10-10 किमी दूर से आए थे. लोगों ने लाइन लगाकर केमिकल को बाल्टी-डब्बा में भरा और मौके से फरार हो गए. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से भगाया और टैंकर को अपने कब्जे में लिया. पुलिस के अनुसार एक वाहन को बचाने के दौरान टैंकर पलट गया. घटना के बाद से चालक फरार है. टैंकर देवघर से भागलपुर जा रहा था.

Last Updated : Nov 13, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details