बांका: बिहार के बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव में ज्वलनशील केमिकल से लोडेड एक टैंकर बीच सड़क पर पलट (Chemical tanker overturned in Banka) गया. स्थानीय ग्रामीण टैंकर से बह रहे केमिकल को डीजल समझ बैठे और बाल्टी-डब्बा में भरकर लूटने लगे. यह बात पूरे इलाके में फैल गयी. दूर-दूर से लोग मोटरसाइकिल और छोटे-छोटे वाहन से कंटेनर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे लगे. देखते-देखते लोगों की लंबी लाइन लग गयी. लोगों ने टैंकर से कई जगहों से छेद कर दिया.
यह भी पढ़ें:VIDEO : नालंदा में तेल का टैंकर पलटा, लूटने की मची होड़
टैंकर में किए छोटे-छोटे छेद:जानकारी के मुताबिकरविवार की सुबह बाराहाट थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव के पास भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तर टैंकर बीच सड़क पर पलट गया. टैंकर पलटने की खबर आस-पास के गांव में मिलते ही लोग मोटरसाइकिल और छोटे-छोटे वाहन से कंटेनर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और टैंकर में डीजल होने की बात कहकर उसे लूटने लगे. लोगों ने टैंकर में कई जगह छेद कर दिया. लूट में लोगों का जमावड़ा शामिल हो गया.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में डिवाइडर से टकराई कार, फिर ट्रक ने घसीटा.. देखें तस्वीरें
10 किमी दूर से आए थे लोग: इस दौरान कुछ लोगों में अफरा-तफरी के बीच तकरार भी हुआ. केमिकल को डीजल समझकर लूटने के लिए लोग 10-10 किमी दूर से आए थे. लोगों ने लाइन लगाकर केमिकल को बाल्टी-डब्बा में भरा और मौके से फरार हो गए. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से भगाया और टैंकर को अपने कब्जे में लिया. पुलिस के अनुसार एक वाहन को बचाने के दौरान टैंकर पलट गया. घटना के बाद से चालक फरार है. टैंकर देवघर से भागलपुर जा रहा था.