बांका: बिहार के बांका में मैट्रिक परीक्षा के दौरान जिले के (Caught cheating in matriculation exam) अमरपुर थानाक्षेत्र के कठैल गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एक 'मुन्ना भाई' पकड़ाया है. वह दूसरे परीक्षार्थी के बदले मैट्रिक का परीक्षा दे रहा था. जानकारी के अनुसार केन्द्राधीक्षक परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड जांच कर रहे थे. इसी दौरान एडमिट कार्ड से फोटो मिलान पर शक हुआ. केन्द्राधिक्षक ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
ये भी पढ़े : Matric Exam: घर पर रखी थी मां की अर्थी, बेटी पहुंची मैट्रिक की परीक्षा देने
पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में :पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक शंभुगंज थानाक्षेत्र के परमानंदपुर गांव निवासी संजय साह का पुत्र नीरज कुमार गुप्ता है. थाना परिसर में नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि वह बेलहर थानाक्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी बुलबुल यादव का पुत्र मुन्ना यादव के बदले परीक्षा दे रहा था. सोमवार को दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा थी. सूचना मिलते ही थाने में पदस्थापित दारोगा चंचल कुमार परीक्षा केन्द्र पर पहुंच कर युवक को हिरासत में ले लिया.