बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: चांदन बीडीओ को ट्रक से रौंदने की मिली धमकी, ऑडियो वायरल होने से सरकारी कर्मी दहशत में - Audio of threat in Banka goes viral

बांका में बीडीओ राकेश कुमार, आईटी सहायक और निर्वाचन सहायक को को जान से मारने की धमकी मिलने का ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में किस शिक्षक की आवाज है. इस धमकी भरे ऑडियो की पूरे प्रखंड में जहां चर्चा हो रही है. वहीं सरकारी कर्मी में दहशत हो गई है वैसे इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

बांका में चांदन बीडीओ को मिली धमकी
बांका में चांदन बीडीओ को मिली धमकी

By

Published : Mar 21, 2023, 10:11 PM IST

बांका:बिहार के बांकामें अपराधी किस रूप में होगा यह कहना (Audio of threat in Banka goes viral) मुश्किल है. अब अगर एक शिक्षक सिर्फ जनगणना में ड्यूटी लगाने के कारण बीडीओ, आईटी सहायक और निर्वाचन सहायक को जान मारने की धमकी दे तो उस शिक्षक को शिक्षक कैसे कहा जाएगा. दरअसल चांदन प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार. आईटी सहायक गोपाल और प्रखंड कार्यालय में निर्वाचन शाखा में काम करने वाले शिक्षक विनय कुमार को ट्रक से कुचलकर जान से मारने की धमकी दी गयी है. ऑडियो के वायरल होने से कार्यालय कर्मी सहमे हुए है. वैसे इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : Crime In Banka: झारखंड से बांका आये दामाद की ससुराल में हत्या, पत्नी गिरफ्तार

बाल बच्चे को सही रखना चाहते हो तो हमारा नाम हटा दो:बताया जाता है कि फोन करने वाला कोई दबंग शिक्षक है. आईटी सहायक को जनगणना से अपना नाम हटाने और नहीं हटाने और जान मारने की धमकी दे रहा है. इस ऑडियो में बातचीत में उस शिक्षक ने यहां तक कह दिया कि अगर बाल बच्चे को सही रखना चाहते हो तो हमारा नाम हटा दो नहीं तो तुमको और बीडीओ की गाड़ी पर ट्रक चढ़वा देगे.

मैं पहले भी कई हत्या कर चुका हूं:इस ऑडियो शिक्षक कह रहा कि मैं पहले भी कई हत्या कर चुका हूं. मैं पहले लफुआ था फिर शिक्षक बना हूं. मेरा कोई कुछ नहीं कुछ नही बिगाड़ सकता है. हम किसी की भी जान ले सकते है. डेरा सहित कार्यालय जाकर जान मार सकते है. इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी दी गई है.

"ऑडियो में किस शिक्षक की आवाज है. उसे पता लगाने के लिए अन्य स्त्रोत को लगाया गया है. पता चलते ही उस पर नियमानुसार समुचित कार्रवाई की जाएगी. वैसे इस धमकी भरे ऑडियो की पूरे प्रखंड में जहां चर्चा हो रही है. वहीं सरकारी कर्मी में दहशत हो गई है."- नसीम खान,थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details