बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटोरिया में BJP की जीत का जश्न, बांटी गई मिठाईयां और जमकर हुई आतिशबाजी - victory of BJP in Banka

बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. आकंड़ों के मुताबिक एनडीए की सत्ता में दोबारा वापसी होना तय है.

banka
banka

By

Published : Nov 10, 2020, 11:01 PM IST

बांका(कटोरिया):जिले के कटोरिया विधानसभा सीट से एनडीए ने भारी जीत दर्ज की है. यहां से भाजपा प्रत्याशी डॉ. निक्की हैंब्रम ने महागठबंधन को हराया है. उनकी जीत पक्की होने के बाद मंगलवार देर रात समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

कटोरिया में बीजेपी की जीत के बाद भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सन्नी चौधरी के नेतृत्व में कटोरिया चौक और देवघर रोड में जमकर आतिशबाजी की गई. साथ ही लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई. इस दौरान कार्यकर्ता जीत की खुशी में नारेबाजी भी करते नजर आए.

रंग-गुलाल लगाकर मनाया जीत का जश्न
भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. जीत के जश्न में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद, गिरिधारी यादव जिंदाबाद और निक्की हैंब्रम जिंदाबाद के नारे लगाए. मौके पर काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. जिनमें सन्नी चौधरी, आंचल सहाय, रोहन सिन्हा, प्रशांत सिंहा, बैकुंठ कुशवाहा, दीनबंधु वर्णवाल, पिंटू कुशवाहा, सूरज गुप्ता, कुंदन सिंह, अनिल वर्णवाल, योगेश वर्णवाल, पवन पंजियारा और अन्य शामिल रहे.

एनडीए के पक्ष में जनादेश
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का चुनावी परिणामों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई. बिहार के सभी जिलों को मिलाकर कुल 55 मतगणना केंद्र बनाए गये. इन मतगणना केंद्रों में कुल 414 हॉल में हुई वोटों की गिनती के बाद एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला. वहीं, बिहार की जनता ने एनडीए के पक्ष में जनादेश सुनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details