बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में 10 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ लगाया गया सीसीए - बांका में अपराधियों पर सीसीए

बांका में 10 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाया गया है. वहीं नक्सल प्रभावित गांव में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

banka
बांका

By

Published : Oct 1, 2020, 3:32 PM IST

बांका (बेलहर):थाना क्षेत्र में विधानसभा को शांतिपूर्ण और वातावरण में संपन्न करने को लेकर 10 अपराधियों के खिलाफ सीसीए एक्ट किया गया. साथ ही 601 लोगों के खिलाफ निषेधात्मक कार्रवाई की गई.

डीएम के निर्देश पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार डीएम के निर्देश पर बेलहर थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा 3 के तहत बाबूरामपुर गांव के भैरव यादव, अमगढ़वा के विकास कुमार यादव, बारा गांव के सुरेश साह, लौढ़िया गांव के अनिल तांती, छुटकी बसार गांव के शंकर हेंब्रम को प्रस्ताव भेजा गया है.

इसके अलावे गिद्दा गांव के रमेश मरांडी, गोरगवां गांव के नौशाद मियां, लुल्हा गांव के संदीप सिंह, कुम्मरैल गांव के अजय सिंह उर्फ अमरजीत कुमार सिंह और चिरौता गांव के रवि चौधरी के खिलाफ प्रस्ताव भेजा गया है.

क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन
इसके साथ ही थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव और सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस और सीआरपीएफ के सहयोग से लगातार छापेमारी और कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए 10 अपराधी के खिलाफ सीसीए एक्ट के साथ-साथ 601 लोगों के विरुद्ध निषेधात्मक कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details