बांकाः जिले में शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां विभाग ने एक मृत शिक्षक को मूल्यांकन कार्य में लगा दिया और मौजूद नहीं होने पर निलंबन की लिस्ट में नाम भी जारी कर दिया. जबकि अतिथि शिक्षक की मौत तीन महीने पहले ही हो गई थी. इसके अलावा जो शिक्षक त्यागपत्र सौंप चुके हैं उन्हें भी जबरन मूल्यांकन के काम में लगाया जा रहा है.
तीन महीने पहले ही हो गई थी शिक्षक की मौत
समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक लगातार धरने पर डटे हुए हैं. शिक्षकों की हड़ताल की वजह से मूल्यांकन कार्य प्रभावित होते देख डीईओ कार्यालय ने 159 शिक्षकों की सूची जारी कर दी. जिसमें तीन महीने पहले ही मौत हो चुके अतिथि शिक्षक गुलाम हैदर का भी नाम सूची में डाल दिया गया. दरअसल गुलाम हैदर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कटोरिया में अतिथि शिक्षक के तौर पर पदस्थापित थे. उनकी मौत तीन महीने पहले ही हो गई थी.