बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: व्हाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ पोस्ट करना पड़ा भारी, 2 के खिलाफ मामला दर्ज - बांका न्यूज

बांका में दो लोगों के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा है. बताया जाता है कि दोनों व्हाट्सएप के माध्यम से भड़काऊ पोस्ट को शेयर कर रहे थे.

बांका
बांका

By

Published : Apr 17, 2020, 8:17 AM IST

बांका: जिले के अमरपुर प्रखंड स्थित हाई स्कूल में कार्यरत क्लर्क धीरज महतो और मोबाइल दुकान चलाने वाले विनीत साह के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में अमरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों ने मां दुर्गा पूजा समिति अमरपुर के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट शेयर किया था. इसकी सूचना अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी को दी गई. तथ्य की जांच करते हुए अमरपुर थानाध्यक्ष ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

'सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट'
अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि मां दुर्गा पूजा समिति अमरपुर के व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल कुछ लोगों ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले और दो संप्रदायों के बीच तनाव उत्पन्न करने वाला पोस्ट शेयर करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जब इसकी सत्यता की जांच की गई तो सही पाया गया. इसके बाद इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. थानाध्यक्ष ने कहा कि वरीय अधिकारी से प्राप्त निर्देश के बाद सरकारी कर्मचारी धीरज महतो और मोबाइल दुकानदार विनीत साह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दो संप्रदाय के बीच तनाव उत्पन्न करने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

'जीरो टॉलरेंस का किया जा रहा है अनुपालन'
वहीं, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप पर ऐसी पोस्ट डाली गई थी जो भड़काऊ, आपत्तिजनक और एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वाली है. एसपी ने बताया कि धार्मिक उन्माद से जुड़े मामलों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का अनुपालन करते हुए धीरज और विनीत के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की गई है. थानाध्यक्ष को जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो‌ उसका यही‌ अंजाम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details