बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बकरी को बचाने में खाई में गिरी कार, चालक की मौत, चार लोगों की हालत नाजुक - बांका सड़क हादसे में मौत

Road Accidenr In Banka: बांका में सड़का हादसा हुआ है. जहां बकरी को बचाने में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. जिससे मौके पर चालक की मौत हो गई. कार में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना धोरैया थाना क्षेत्र के धोरैया नवादा मुख्य मार्ग की है. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में सड़क हादसा
बांका में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 5:57 PM IST

बांका:बिहार में रफ्तार का कहरलगातार जारी है. मंगलवार को बांका में बकरी को बचाने में तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. जिससे कार चालक की मौत हो गई. वहीं कार में सवार चार लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार में सवार होकर सभी लोक मंदिर पूजा के लिए जा रहे थे. घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. कार के अंदर फंसे सभी लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया. सभी घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

बांका में बकरी को बचाने में खाई में गिरी कार:घटना के संबंध में बताया जाता है कि रजौन थाना क्षेत्र के चकरोशन गांव निवासी पंकज यादव अपनी पत्नी ममता देवी, मां लोको देवी, बहन संजू कुमारी और पथरगामा गांव निवासी रुचि कुमारी के साथ कार में सवार होकर धोरैया नवादा मुख्य पद के रास्ते योगिनी माता मंदिर में पूजा अर्चना को जा रहे थे. धोरैया नवादा मुख्य मार्ग पर डेनवारा मोड़ के पास अचानक कर के सामने एक बकरी आ गई. बकरी को बचाने के क्रम में तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई.

कार चालक की मौत:कार को खाई में गिरते देखकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे. इसके बाद लोगों द्वारा कार के अंदर फंसे सभी लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल. इस दौरान कार चालक चंद्रशेखर यादव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस दोनों पहुंची. घटना की जानकारी मृतक को परिजनों को मिलते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.

"मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बाकी चार गंभीर रूप से जख्मी लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है."- -अशोक गुप्ता, धोरेया थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

बांका में तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, एक महिला की मौत

बांका: ट्रक और मैजिक गाड़ी में जोरदार टक्कर, चालक फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details