बांका:जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ. दोनों ही घटनाओं में कार बुरी तरह से क्षितग्रस्त हो गई. हालांकि किसी की जान नहीं गई. वहीं, दोनों ही घटनाओं में कार ड्राइवर घायल होने के बाद भी फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-महिला ASI ने मास्क नहीं पहनने वालों से लगवाई उठक-बैठक, लोगों ने दी 'लेडी सिंघम' की उपाधि
पहली घटना कटोरिया-चांदन पक्की सड़क पर हुई. इस सड़क पर तुर्की मोड़ के पास कटोरिया की ओर से आ रही एक कार तीखे मोड़ पर अचानक से पलट गई. इस कार में सिर्फ ड्राइवर ही सवार था. वो गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन वो कार छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. साथ ही कार मालिक और ड्राइवर का पता लगाने में जुट गई. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि कार मालिक का पता लग चुका है. वो स्थानीय ही हैं, पर घायल ड्राइवर की पहचान की जा रही है.
बिजली का पोल तोड़ नाले में गिरी कार
दूसरी घटना देवघर-चांदन पक्की सड़क पर घटी. इस घटना में देवघर से चांदन की ओर आ रही एक कार पाण्डेयडीह के पास सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी. बताया जा रहा है कि कार काफी तेज गति से आ रही थी. वहीं, कार का ड्राइवर गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने के बाद कार छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर थाने ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, बिजली पोल टूटने की सूचना पर कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद ने कार चालक पर क्षतिपूर्ति का मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही.