बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने निकाला कैंडल मार्च

बांका लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. यहां से इस बार 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

कैंडल मार्च

By

Published : Apr 10, 2019, 2:33 AM IST

बांका: जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर भर में जिला प्रशासन की तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया. चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. वहीं इस आयोजन में जिला प्रशासन के डीडीसी, एसडीएम समेत तमाम अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे.

कैंडल मार्च

कांटे की टक्कर

चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार बांका लोकसभा सीट से जनता दल युनाइटेड के टिकट से गिरिधारी यादव, राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से जय प्रकाश नारायण यादव, बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद राफिक आलम, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया से कैलाश प्रसाद सिंह, भारतीय दलित पार्टी से नीलू देवी, भारतीय मोमिन फ्रंट से फेसल अंसारी और झारखंड मुक्ति मोर्चा से राजकिशोर प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं.

20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

बांका लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. यहां से इस बार 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां से कुल 31 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. बांका लोकसभा सीट की मतगणना 23 मई को होगी और चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे. पिछली बार इस सीट से आरजेडी प्रत्याशी जय प्रकाश नारायण यादव ने चुनावी जंग जीती थी.

संसदीय क्षेत्र में कुल छह विधानसभा सीटें

बांका संसदीय क्षेत्र में कुल छह विधानसभा सीटें हैं, जिनमें सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया, बांका, कटोरिया और बेलहर विधानसभा सीटें आती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details