बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका की 'निर्भया' हत्याकांड के खिलाफ लोगों ने निकाला कैंडिल मार्च, दोषियों को फांसी देने की मांग - candle march organized at Banka

बांका में होली के दिन एक बच्ची की हत्या का मामला सामने (murder in Banka)आया था. बच्ची को पहले अपहरण किया गय, फिर दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसके विरोध में बांका के कई प्रखंडों से कैंडिल मार्च निकाला गया. पढ़ें पूरी खबर

बांका में कैंडिल मार्च
बांका में कैंडिल मार्च

By

Published : Mar 22, 2022, 11:13 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिला में कैंडिल मार्च निकाला ( candle march in Banka) गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाएं, बच्चे और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए. मार्च का आयोजन होली के दिन हुई बच्ची की हत्या के खिलाफ निकाला गया था. ग्रामीणों की मांग है कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी एयरफोर्स अधिकारी हत्याकांड: विरोध में लोगों ने निकाला कैंडिल मार्च

मुआवजा देने की मांग कर रहे ग्रामीण:मार्च में शामिल ग्रामीण प्रशासन से बच्ची के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. मार्च में करीब चार किमी तक गया. इसके बाद सभी ने बच्ची की फोटो के आगे कैंडिल जलाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. मार्च में सभी धर्म समुदाय के लोग मौजूद थे. विशेष रूप से इसमें महिलाएं और बच्चों ने भाग लिया.

फांसी की सजा देने की मांग:कैंडिल मार्च में शामिल लोग सरकार से त्वरित कार्रवाई करने की मांग करते हुए सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. बता दे कि इस घटना के बाद से जिले में शोक की लहर दौड़ गई. सभी लोग दोषियों को सजा देने का मांग कर रहे है. इसी कड़ी में कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया था. मार्च में विशेष रूप से चंद्र मोहन पांडे, उदय वर्मा, पलटन प्रसाद यादव, अनिल बाजपेयी, गौरव कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:मोरियावां गोलीकांड के पीड़ितों से मिले JAP सुप्रीमो पप्पू यादव, कैंडिल मार्च में भी हुए शामिल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details