बांका: बिहार के बांका जिला में कैंडिल मार्च निकाला ( candle march in Banka) गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाएं, बच्चे और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए. मार्च का आयोजन होली के दिन हुई बच्ची की हत्या के खिलाफ निकाला गया था. ग्रामीणों की मांग है कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी एयरफोर्स अधिकारी हत्याकांड: विरोध में लोगों ने निकाला कैंडिल मार्च
मुआवजा देने की मांग कर रहे ग्रामीण:मार्च में शामिल ग्रामीण प्रशासन से बच्ची के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. मार्च में करीब चार किमी तक गया. इसके बाद सभी ने बच्ची की फोटो के आगे कैंडिल जलाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. मार्च में सभी धर्म समुदाय के लोग मौजूद थे. विशेष रूप से इसमें महिलाएं और बच्चों ने भाग लिया.