बांका: जिले के बांका-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार 30 लोग घायल हो गए. जिसमें महिला व पुरुष के साथ-साथ बच्चे भी शामिल हैं. घटना जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझगांव के समीप की है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घायल यात्रियों एम्बुलेंस से अमरपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. कई यात्रियों को गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
खगड़िया से पूजा करने के लिए देवघर जा रहे थे सभी लोग
जानकारी के अनुसार, खगड़िया जिले के जलकौड़ाडीह से एक बस पर 40 लोग सवार होकर बांका के रास्ते देवघर बाबा धाम पूजा करने जा रहे रहे थे. इसी दौरान अमरपुर थाना क्षेत्र के मंझगांव के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलट जाने से 30 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से अमरपुर रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. जहां घायलों का इलाज अस्पताल के चिकित्सक कर रहे हैं.
आधा दर्जन घायलों को किया गया है रेफर
चिकित्सा पदाधिकारी अभय प्रकाश ने बताया कि आधा दर्जन लोगों के हाथ और पैर टूट गया है. कई को सर में भी गंभीर चोटें आई है. आधा दर्जन लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. आंशिक रूप से घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है.
बांका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 लोग घायल
खगड़िया जिले के जलकौड़ाडीह से एक बस पर 40 लोग सवार होकर बांका के रास्ते देवघर बाबा धाम पूजा करने जा रहे रहे थे. इसी दौरान अमरपुर थाना क्षेत्र के मंझगांव के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलट जाने से 30 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई है. आधा दर्जन घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है.
बस पलटी
वहीं अमरपुर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है और घटनास्थल पर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है.