बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका नगर परिषद की बैठक में 37 करोड़ 64 लाख 65 हजार 525 रुपए का बजट पारित, इन एजेंडे पर लगी मुहर - बांका नगर परिषद का बजट

बांका नगर परिषद की बैठक में 37 करोड़ 64 लाख 65 हजार 525 रुपए का बजट पारित किया गया. इसके साथ ही इस बैठक में 8 एजेंडे पर मुहर लगी.

बांका नगर परिषद
बांका नगर परिषद

By

Published : Mar 6, 2021, 5:23 PM IST

बांका:नगर परिषद बांका में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 37 करोड़ 64 लाख 65 हजार 525 रूपए का अनुमानित बजट पारित किया गया. शुक्रवार काे नगर परिषद के सभागार में बोर्ड की बैठक ने इसे मंजूरी दे दी है. बाेर्ड की बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष संताेष सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. विनिता प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन, सीटी मैनेजर रितेश कुमार गुप्ता सहित अधिकांश वार्ड पार्षद उपस्थित रहे.

नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को पेश किये गए वार्षिक बजट में 19 करोड़ 20 लाख 91 हजार 88 रूपए का ओपनिंग बैलेंस दिखाया गया, जिसमें अनुमानित आय 19 करोड़ 15 लाख 78 हजार 19 रूपए के विरूद्ध 37 करोड़ 64 लाख 65 हजार 525 रुपए कुल व्यय के साथ-साथ 72 लाख 3 हजार 581 रूपए का सरप्लस बजट सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. पारित बजट में पूर्व के और नए स्किम को समावेश किया गया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 24 करोड़ 60 लाख 17 हजार का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया था.

बांका नगर परिषद

इन एजेंडे पर लगी मुहर

  • सड़क पर लाइट की व्यवस्था
  • पानी टैंकर के सफल संचालन
  • सम्राट अशोक भवन के चाहर दिवारी का निर्माण
  • शहर में पार्किंग स्थल का चयन
  • नल जल योजना का सभी वार्डों में सुचारू रूप से संचालन

ये भी पढ़ें:नगर निगम के सफाई कर्मियों का प्रदर्शन, मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग

बांका नगर परिषद के वर्तमान अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष रौनक सिंह और उनकी मां वार्ड सदस्य माधुरी सिंह बांका थाना में केस दर्ज होने के बाद पिछले एक साल से फरार चल रहे हैं. ऐसी स्थिति में नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में वे दोनों लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं. नियमानुसार नगर परिषद के बोर्ड की बिना किसी उचित कारण के तीन बैठक में अनुपस्थित रहने पर वैसे वार्ड सदस्यों की सदस्या समाप्त कर दी जाती है. नगर परिषद की बजट सत्र की बैठक के बाद सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष रौनक सिंह और उनकी मां वार्ड पार्षद माधुरी सिंह के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. इस पर विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details