बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तिरंगे में लिपटे बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा बांका, सोनू सिंह अमर रहे के लगे नारे

BSF jawan body reached Banka: बांका के बीएसएफ जवान की मिलिट्री अस्पताल में मौत हो गयी. मंगलवार को जवान सोनू सिंह का पार्थिव शरीर बांका लाया गया. जवान के अंतिम दर्शन को आसपास के इलाके से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और सोनू सिंह अमर रहे के नारे लगते रहे. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में जवान का पहुंचा पार्थिव शरीर
बांका में जवान का पहुंचा पार्थिव शरीर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 10:50 PM IST

बांका:बिहार केबांका के बीएसएफ जवानकी बंगाल के मालदा में मौत हो गई. गुलनी कुशाहा गांव निवासी बीएसएफ जवान सोनू सिंह के सिर में दर्द होने के बाद मिलिट्री अस्पताल भर्ती कराया गया. इसी दौरान रविवार को मौत हो गई. सेना के जवान सोनू सिंह की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली वैसे ही इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सोनू सिंह बंगाल के मालदा में ही पोस्टेड थे.

बांका में जवान का पहुंचा पार्थिव शरीर:बीएसएफ जवान का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गुलनी कुशाहा पहुंचा. जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़े. शहीद के घर पर ग्रामीणों का मजमा लग गया. घटना के दूसरे तीसरे दिन जवान का शव गांव लाया गया. पहुंचते ही सैकड़ों युवाओं ने भारत माता के जयकारे के नारे लगाए एवं सोनू सिंह अमर रहे के भी नारे लगाए. वहीं वीर जवान का शव सम्मान के साथ दाह संस्कार के लिए मंगलवार को सुलतानगंज गंगा घाट के लिए पहुंचाया गया. जहां सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया.

नम आंखों से ग्रामीणों ने दी विदाई:गुलनी गांव में बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक अपने लाल के पार्थिव शरीर आने के इंतजार में लगे रहे. जवान का पार्थिक शरीर ताबुत में तिरंगे से लिपटा गांव गुलनी गांव पहुंचा तो ग्रामीणों की आंखे नम हो गई. पूरा गांव मातम में डूब गया था. वहीं पिता विनोद सिंह अपने जिगर के टुकड़े शव को देखकर बिलख रहे थे वहीं मां ऊषा देवी पुत्र के गम में अचेत हो गईं. रिश्तेदार शैलेश कुमार, पूर्व सैनिक रौशन सिंह राठौर, सुधांशु शेखर सहित अन्य ने बताया कि गांव के वीर जवान का शव सम्मान के साथ दाह संस्कार के लिए घर से मंगलवार को सुलतानगंज गंगा घाट के लिए पहुंचाया गया.

मिलिट्री अस्पताल में इलाज के दौरान मौत:मालूम हो कि बीएसएफ जवान सोनू सिंह पिछले कुछ माह से मालदा में ड्यूटी पर थे. रविवार को ड्यूटी से क्वाटर आने के बाद अचानक सिर में दर्द होने के साथ दस्त होने पर साथी जवानों ने आनन फानन में मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान सोनू ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना बीएसएफ के एक अधिकारी द्वारा परिजनों को दी. पिछले दो वर्षों के अंतराल में जवान के आकस्मिक निधन की यह दूसरी घटना है.

ये भी पढ़ें

बांकाः घर पहुंचा BSF जवान का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन को उमड़ा जन-सैलाब

Bhagalpur News : आर्मी जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा नवगछिया, अमरजीत कुमार अमर रहे के लगे नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details