बांका:बिहार केबांका के बीएसएफ जवानकी बंगाल के मालदा में मौत हो गई. गुलनी कुशाहा गांव निवासी बीएसएफ जवान सोनू सिंह के सिर में दर्द होने के बाद मिलिट्री अस्पताल भर्ती कराया गया. इसी दौरान रविवार को मौत हो गई. सेना के जवान सोनू सिंह की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली वैसे ही इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सोनू सिंह बंगाल के मालदा में ही पोस्टेड थे.
बांका में जवान का पहुंचा पार्थिव शरीर:बीएसएफ जवान का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गुलनी कुशाहा पहुंचा. जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़े. शहीद के घर पर ग्रामीणों का मजमा लग गया. घटना के दूसरे तीसरे दिन जवान का शव गांव लाया गया. पहुंचते ही सैकड़ों युवाओं ने भारत माता के जयकारे के नारे लगाए एवं सोनू सिंह अमर रहे के भी नारे लगाए. वहीं वीर जवान का शव सम्मान के साथ दाह संस्कार के लिए मंगलवार को सुलतानगंज गंगा घाट के लिए पहुंचाया गया. जहां सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया.
नम आंखों से ग्रामीणों ने दी विदाई:गुलनी गांव में बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक अपने लाल के पार्थिव शरीर आने के इंतजार में लगे रहे. जवान का पार्थिक शरीर ताबुत में तिरंगे से लिपटा गांव गुलनी गांव पहुंचा तो ग्रामीणों की आंखे नम हो गई. पूरा गांव मातम में डूब गया था. वहीं पिता विनोद सिंह अपने जिगर के टुकड़े शव को देखकर बिलख रहे थे वहीं मां ऊषा देवी पुत्र के गम में अचेत हो गईं. रिश्तेदार शैलेश कुमार, पूर्व सैनिक रौशन सिंह राठौर, सुधांशु शेखर सहित अन्य ने बताया कि गांव के वीर जवान का शव सम्मान के साथ दाह संस्कार के लिए घर से मंगलवार को सुलतानगंज गंगा घाट के लिए पहुंचाया गया.