बांका: जिले के बंधुआ कुराबा थाना क्षेत्र अंतर्गत खनगढ़ गांव में एक बालक की धारदार हथियार से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे का कारण पाटीदार झंझट बताया जा रहा है. बालक की पहचान होरिल यादव के 12 वर्षीय बेटे आशीष कुमार के रूप में हुई है.
छत पर अकेला सोया था बालक
मृत बालक के पिता अनिल यादव ने बताया कि वह किसी काम से भतीजे के ससुराल कूनोनी गए हुए थे. बेटा छत पर अकेला सोया हुआ था. सुबह जब उसकी मां जगाने गई तो होश उड़ गए. बेटे की हत्या धारदार हथियार से गोदकर कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि काफी दिनों से गोतियारी झगड़ा चल रहा था. कुछ दिन पहले ही परिवार को जान से मारने की धमकी भी मिली थी. इसके बाद बेटे की हत्या कर दी गई.