बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: दुष्कर्म में नाकाम जीजा ने साली को चाकू से गोदा, जख्मी महिला का इलाज जारी - कटोरिया थाना

पीड़िता के सीने और कंधे के पास 6 वार किए गए हैं. पीड़िता के रोने की आवाज सुनकर उनका बड़ा बेटा जग गया और शोर मचाने लगा. इसके बाद हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ कर आए. ग्रामीणों को आता देख आरोपी फरार हो गया.

banka
banka

By

Published : Dec 8, 2019, 11:57 PM IST

बांका:जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में रविवार को जीजा ने साली से दुष्कर्म करने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर बहनोई ने चाकू घोंप कर साली को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. चाकू से उसके सीने और कंधे पर 6 बार वार किया गया है. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है.

चाकू से 6 बार किया वार
बताया जाता है कि चाकू से पीड़िता के सीने और कंधे के पास 6 वार किया गया. पीड़िता के रोने की आवाज सुनकर उनका बड़ा बेटा जग गया और शोर मचाने लगा. इसके बाद हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ कर आए. ग्रामीणों को आते देख कर आरोपी फरार हो गया. वहीं, जख्मी महिला को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सक ने उनकी हालत बेहतर बताई है.

दुष्कर्म में नाकाम जीजा ने साली को चाकू मार किया घायल

मजदूरी का काम करता है पति
जानकारी के अनुसार पीड़िता का पति कोलकाता में मजदूरी का काम करता है. पीड़िता अपनी देवरानी और बच्चे के साथ घर में रहती है. पीड़िता का बहनोई उसके घर पर आया था. इसके बाद उसने इस अमानवीय हरकत को अंजाम दिया.

अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला

अवैध संबंध बनाने की कोशिश
आरोपी की पत्नी ने लगभग 10 साल पहले पति के इसी हरकतों की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पीड़ित महिला के परिजनों ने ये भी बताया कि इससे पूर्व भी एक बार आरोपी बहनोई ने पीड़ित के साथ जबरन अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details