बांका:जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में रविवार को जीजा ने साली से दुष्कर्म करने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर बहनोई ने चाकू घोंप कर साली को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. चाकू से उसके सीने और कंधे पर 6 बार वार किया गया है. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है.
चाकू से 6 बार किया वार
बताया जाता है कि चाकू से पीड़िता के सीने और कंधे के पास 6 वार किया गया. पीड़िता के रोने की आवाज सुनकर उनका बड़ा बेटा जग गया और शोर मचाने लगा. इसके बाद हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ कर आए. ग्रामीणों को आते देख कर आरोपी फरार हो गया. वहीं, जख्मी महिला को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सक ने उनकी हालत बेहतर बताई है.