बांका:प्यार किसी पहरे और बंदिश को नहीं मानता है. प्रेमी पक्षी की तरह सामाजिक बंधंनों की परवाह किए बगैर आसमान में उड़ान भरना चाहते हैं. जब-जब प्यार पर पहरा लगाया जाता है तब-तब इसका रंग और गहरा होता है. प्रेमी और प्रेमिका किसी की नहीं सुनते और अपने प्यार को पाने के लिए पूरी दुनिया से बैर तक ले लेते हैं. ऐसा ही एक और मामला बांका से सामने आया है. लड़की और लड़के के घरवालों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था इसलिए भागकर शादी कर ली. इतना ही नहीं इस प्रेमी जोड़े ने शादी के बाद एक फोटो भी अपने मोबाइल से खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है.
पढ़ें- घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, वीडियो वायरल कर बोले- 'मारने की नीयत से खोज रहे परिजन'
प्रेमी प्रेमिका ने घर से भागकर रचाई शादी: बांका से आजकर इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे प्रेमी प्रेमिका के अपने घर से भाग कर शादी करने की बाढ़ सी आ गई है. परिजन के विरोध के कारण इस प्रकार की शादिया काफी संख्या में देखने को मिलती है. चांदन प्रखंड के कोरिया पंचायत के हेठ चांदन गांव में 13 मार्च को अपने घर से भाग कर प्रेमी प्रेमिका ने शादी रचा कर फोटो वायरल कर दिया है. अब इस शादी को स्वीकार करने के लिए दोनों पक्षों के बीच स्थानीय स्तर पर प्रयास किया जा रहा है.