बांका: जिले में चांदन नदी पर बने पुल के ध्वस्त होने के बाद से आमलोग अन्य विकल्पों की मदद से अपना काम करते हैं. बांता के नवटोलिया गांव के कुछ युवकों ने नदी पार कराने को लेकर वसूली करने लगे. जब मजलिशपुर गांव के लोगों ने इसका विरोध किया तो दोनों में जमकर मारपीट हो गई. देखते-देखते ईंट-पत्थर चलने लगे और उसके बाद बमबाजी शुरू हो गई जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा.
बांका: अवैध वसूली को लेकर दो पक्षों में बमबाजी, 14 लोग घायल - बांका क्राइम
बांका में अवैध वसूली को लेकर जमकर बमबाजी हुई. इस घटना में 14 लोग घायल हो गए हैं. सभी का इलाज जारी है.
इस बमबाजी में दोनों पक्षों में 14 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीपीओ और एसडीएम दोनों घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासन के पहुंचते ही मामला नियंत्रण में आया. साथ ही घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
गांव में पुलिस का पहरा
फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है. एसडीएम और एसडीपीओ दोनों पक्षों से घटना की जानकारी लेने में लगे हैं. एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रंगदारी मांगने पर मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मामले की जांच हो रही है.