बांका:अवैध बालू के खनन और उसको लेकर हुई झड़प के लिए यह जिला हमेशा से सुर्खियों में रहता है. ऐसे में शनिवार दोपहर को भी बांका थाना क्षेत्र के बहियार में अवैध बालू लदी ट्रॉली को छुड़ाने के लिए आए लोगों ने बमबारी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. इसके बाद पुलिस ने ट्रॉली को जब्त कर लिया. वहीं, बालू संवेदक के साइड इंचार्ज भंवर सिंह ने बताया कि मामले को लेकर बांका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.
ट्रॉली को छुड़ाने को लेकर बमबाजी और गोलीबारी
शंकरपुर धर्मकांटा के इंचार्ज भंवर सिंह ने बताया कि धर्मकांटा के पीछे बहियार से अवैध बालू का कारोबार चल रहा था. अवैध बालू लेकर जा रहे चालक को रोका गया तो वह बालू लदी ट्रॉली छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. इसके बाद ट्रॉली को छुड़ाने के लिए मजलिशपुर गांव के 40 से 50 लोग आ गए. उन्होंने दहशत फैलाने के लिए एक बम और तीन राउंड फायरिंग की. हालांकि फायरिंग के दौरान कोई घायल नहीं हुआ है.