बांका(कटोरिया): कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरसार-भेलवा पंचायत के बेहराबांक जंगल में होली के दिन सोमवार की दोपहर एक बम विस्फोट होने की सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. छानबीन के क्रम में जंगल में एक और बम मिला, जिसे बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया.
इस घटना की सूचना पर एएसपी अभियान अयोध्या सिंह, एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह व प्रशिक्षु डीएसपी सह कटोरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष आनंद दल बल के साथ बेहराबांक जंगल पहुंचे. छानबीन के क्रम में मिले एक अन्य बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया. पुलिस टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है.