बांकाःमौसम की पहली बारिश में ही दूर-दराज इलाके से जिला मुख्यालय आने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. चांदन नदी में बनाया गया डायवर्सन तेज बहाव के कारण टूट गया है. जिससे लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. नदी में पानी की धार इतनी तेज थी कि एक बोलेरे नदी में काफी दूर तक बह गया.
डायवर्सन टूटने से जिले के 4 प्रखंडों का संपर्क मुख्यालय से टूट चुका है. रोजमर्रा की जरूरत के लिए लोग छोटे-छोटे बच्चों के साथ नदी पार कर रहे हैं. खासकर रोजाना दूध और सब्जी बेचने वाली महिलाओं को खासी परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है.
लोगों की समस्या से किसी को वास्ता नहीं
बांका में रोजाना लोगों के घरों में दूध पहुंचाने और सब्जी बेचने वाली लाखो देवी, द्रौपदी देवी ने बताया कि बांका आए बगैर उनका गुजारा नहीं चल सकता. अगर लोगों के घरों में दूध और सब्जी नहीं देंगे तो परिवार का पेट भरना मुश्किल हो जाएगा. इनका कहना है कि आम लोगों की समस्या से सरकार और जिला प्रशासन को कुछ लेना देना नहीं है.