बांका(बेलहर):जिले के बेहलर प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लेमन ग्रास की खेती और शहद उत्पादन के लिए मधुमक्खी पालन का काम किया जा रहा है. शनिवार को इस कार्य का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू ने किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से बात की और उन्हें कई निर्देश दिए.
बांका: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लेमन ग्रास खेती और मधुमक्खी पालन का किया निरीक्षण - Lemon grass cultivation
बेलहर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बांका में लेमन ग्रास खेती और मधुमक्खी पालन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित पंचायत तेलिया कुमारी के सुराही गांव में स्थानीय किसानों से बेलहर एग्रो किसान उत्पादक कंपनी गोरगवां की ओर से लेमनग्रास की खेती और मधुमक्खी पालन कराया जा रहा है. इसके लिए उद्यान निदेशालय के उद्यानिक योजना के तहत किसानों को कार्य के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है. इससे किसानों में खुशी दिख रही है.
किसानों को मदद का आश्वासन
बता दें कि बीडीओ ने निरीक्षण के क्रम में किसानों को आने वाली परेशानियों के संबंध में जानकारियां ली. साथ ही उनका निदान कराने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने किसान की मेहनत से लेमनग्रास की खेती और मधुमक्खी पालन के व्यवस्थित तरीके को देखकर किसानों का उत्साह वर्धन किया. मौके पर पशुपालन पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, कंपनी के निदेशक प्रणय कुमार, किसान समन्वयक सुधाकर सिंह और अन्य लोग उपस्थित रहे.