बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: समाजसेवी ने किया गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरण - banka local news

बांका के पुरानी बस स्टैंड परिसर में समाजसेवी की ओर से जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. जिससे सैकड़ों गरीब परिवारों को इस कड़कड़ाती ठंड में राहत मिली है.

banka
गरीब और निसहाय लोगों के बीच कंबल वितरण

By

Published : Jan 2, 2021, 2:29 PM IST

बांका: जिला मुख्यालय के शिवाजी चौक के समीप पुरानी बस स्टैंड परिसर में नववर्ष के अवसर पर समाजसेवी ने गरीब परिवारों के बीच कंबल वितरण किया. इसके तहत सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए गए.

'प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के उपलक्ष्य पर ठंड को लेकर फुटपाथी और गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. शनिवार को पुरानी बस स्टैंड के लोगों को कंबल दिया गया है. इसमें खासकर बुर्जुग और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है'.- ध्रुव सिंह, समाजसेवी

जारी रहेगा जरूरतमंदों के बीच राहत कार्य
वहीं समाजसेवी ने कहा कि दुनिया में समाजसेवा से बढ़कर न कोई धर्म है और न हीं कोई सेवा है. इसलिए जरूरतमंदों के बीच इस तरह का राहत कार्य किया जा रहा है. इस कड़ाके की ठंड में किसी गरीब और निसहाय को ठिठुरने नहीं दिया जाएगा. अपने स्तर पर कंबल वितरण का काम जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details