बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते तांत्रिक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - bihar police

समुखियामोड़ में किराए के मकान में रह रहे तांत्रिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने तांत्रिक को घर से उठाकर बहियार में ले जाकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

तांत्रिक की गोली मारकर हत्या
तांत्रिक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 28, 2020, 3:13 PM IST

बांकाःजिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बुलाकी मंडल के रूप में हुई है. मृतक मूल रूप से मुंगेर जिले के माधोपुर का रहने वाला था. बुलाकी मंडल बांका के समुखियामोड़ में अपने परिवार के साथ किराए में मकान में रहकर तांत्रिक का काम करता था. तांत्रिक का तंत्रमंत्र के काम की वजह से बेदाडीह के कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी. इसी के चलते गुरुवार की देर रात हत्यारों ने तांत्रिक को घर से उठाकर अमरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर बहियार ले गए. वहां उसकी गोलीमारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है.

तांत्रिक की गोली मारकर कर दी गई है हत्या
मृतक के पुत्र पालो मालिक ने बताया कि पिता सहित पूरा परिवार समुखियामोड़ में किराए के मकान में रहते थे. पिता तांत्रिक का काम करते थे. पुत्र के आस में बेलाडीह के गेनोरी मालिक एक बार यहां आए थे. लेकिन उनको पुत्र नहीं हुआ. उसके गेनोरी मालिक ने पिता को जान से मारने की धमकी दी थी. मामले में समझौते के लिए पंचायत बुलाई गई थी. भारी पंचायत में पुत्र नहीं होने पर जान से मार देने की धमकी उसने दोबारा दी थी. पालो के पिता बुलाकी मंडल बजरंगबली के भक्त थे. तांत्रिक विधि से पूजा करने के बाद भी उसको पुत्र नहीं हुआ. इसी रंजिश के चलते गेनोरी मालिक, गुद्दी मालिक और हजारी मालिक ने गुरुवार की देर रात घर से बुलाकी मंडल को उठा ले गए. बाद में गोली मारकर हत्या कर दी.

घटनास्थल से बरामद हुआ है खोखा
अमरपुर के सर्किल इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल से एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है. मृतक को दो गोली मारी गई थी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिवार वालों के बयान के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details