बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर PM के पत्र का किया वितरण, ग्रामीणों से मांगा समर्थन - विधायक रामनारायण मंडल

बांका में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम का पत्र लेकर घर-घर जाकर सरकार की विकास कार्यों को गिनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जनता से समर्थन देने की मांग की.

घर-घर पहुंच रहे कार्यकर्ता
घर-घर पहुंच रहे कार्यकर्ता

By

Published : Jun 16, 2020, 8:09 PM IST

बांका/बेलहर:जिले के सभी प्रखंडों में बीजेपी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से सभी बूथों पर घर-घर जाकर पीएम के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी गई. साथ ही कार्यकर्ताओं ने उनसे पार्टी के लिए समर्थन की मांग की. बेलहर विधानसभा के चांदन मंडल के उत्तरी वारने पंचायत में पार्टी के दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने बूथ नंबर 250, 252, 254, 255, के सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया.

जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर पहुंच रहे कार्यकर्ता

जनसंपर्क अभियान में आयी तेजी
अभियान में 252 नंबर बूथ पर बीजेपी के नेता कटोरिया विधानसभा के पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम के घर पर जाकर भी जनसंपर्क अभियान चलाया. कोरोना के महामारी में उनका हाल-चाल भी जाना. उन्होंने कहा कि पीएम ने वैश्विक महामारी करोना से लड़ने के लिए सभी भारतवासियों से घर में रहने की अपील की है. साथ ही कहा कि गांव के लोग पीएम मोदी के कार्यों से बहुत खुश हैं. इस संकट की घड़ी में उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं. हमें एकजुट होकर भारत की एकता अखंडता और विश्व में भारत की जो गरिमा को बढ़ाना है. तभी हम आर्थिक आत्मनिर्भर स्वाबलंबी भारत बना सकेंगे.

विकास कार्यो से कराया जा रहा अवगत
विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि अमरपुर, धोरैया, रजौन, बेलहर, कटोरिया सहित सभी प्रखंडो में पीएम के विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है. जिसमें प्रवासी को मुफ्त अनाज, एक एक हजार की नकद राशि, गैस के पैसे और भी अन्य योजनाओं की जानकारी पम्पलेट के जरिए दी जा रही है. इस दौरान पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव, वरिष्ठ नेता हरे कृष्ण पांडेय, जिला मंत्री चंदन सिन्हा, शक्ति केंद्र प्रभारी मंटू पासवान, सौरभ कुमार, सोनेलाल मुर्मू, संतलाल मुर्मू और मंटू पासवान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details