बांका/सासाराम: बीजेपी ने तमाम जगहों पर कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया. दरअसल, जब से सुप्रीम कोर्ट ने राफेल पर फैसला सुनाया है, बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी बात के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.
राहुल गांधी के खिलाफ BJP का आक्रोश मार्च, फूंका पुतला - राफेल डील
राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर आक्रोश मार्च निकाला. नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस ने झूठ फैलाकर पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने की कोशिश की.
बांका में बीजेपी का हल्ला बोल
राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी की ओर से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांका की सड़कों पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान नेताओं ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के विरोध में नारेबाजी की.
रोहतास में भी राहुल का विरोध
रोहतास में भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका. धर्मशाला चौक पर पहुंचे बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस और उनके बड़े नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.