बांका: जिले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज लगभग 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और जदयू के दो नेता भी शामिल होंगे.
पांच हजार लोगों की व्यवस्था
जेपी नड्डा चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के स्टार प्रचारकों का आगमन का सिलसिला शुरू हो चुका है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए जिले में पहुंच रहे हैं. जेपी नड्डा राजस्व मंत्री सह बांका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल के पक्ष बाराहाट प्रखंड के भेड़ामोड मैदान में जनसभा करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
तेजी से की जा रही तैयारियां
पांच हजार लोगों को मिली अनुमति
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन मिश्रा ने बताया कि इस सभा में पांच हजार लोगों को शामिल होने की अनुमति मिली है. दो हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सी लगवाया जा रहा है. जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि इस मैदान में दो गेट हैं. एक गेट को इमरजेंसी के लिए बंद रखा जाएगा, जबकि दूसरे गेट से लोगों का आना-जाना होगा. गेट पर चार लोग रहेंगे जो लोगों को सैनिटाइज करने से लेकर मास्क का वितरण करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और जदयू के दो नेता उनके साथ उपस्थित रहेंगे.
पहले भी आ चुके हैं कई नेता
भाजपा के कई बड़े नेता बांका आ चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन से पहले भी पूर्व के दो राष्ट्रीय अध्यक्ष भी जिले में आ चुके हैं. 2005 में लालकृष्ण आडवाणी शहरी क्षेत्र के पीबीएस कॉलेज मैदान में पहुंचे थे और चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. वहीं 2015 में राजनाथ सिंह ने भी बाराहाट के बेला मोड़ मैदान में ही राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल के पक्ष में जनसभा कर चुके हैं. इसके अलावा भी भाजपा के कई दिग्गज का आगमन हुआ है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2015 में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए बांका आ चुके हैं.