बांका(कटोरिया):जिले के कटोरिया विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक डॉ. निक्की हैंब्रम ने बुधवार की रात कटोरिया बाजार में अपने समर्थकों के साथ रोड-शो किया. इस दौरान कटोरिया चौक के अलावा सभी रोड व गली-मोहल्लों में स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कटोरिया चौक पर जमकर आतिशबाजी की.
बांका: नवनिर्वाचित BJP विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने किया रोड शो, गर्मजोशी से हुआ स्वागत - भाजपा विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम
बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. वहीं, कटोरिया की नवनिर्वाचित भाजपा विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने जीत के बाद रोड शो किया.
जिलेवासियों को गिनाई प्राथमिकता
रोड शो के दौरान एनडीए समर्थक निक्की हैंब्रम जिंदाबाद के नारे बुलंद करते रहे. स्थानीय कटोरिया वासियों को संबोधित करते हुए डॉ. निक्की हैंब्रम ने कहा कि शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ करना उनकी पहली प्राथमिकता है. वह जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता को अपना आशीर्वाद देने के लिए आभार भी प्रकट किया.
कई समर्थक रहे मौजूद
रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों ने उनका माल्यार्पण किया. साथ ही बुके भी भेंट की. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार भी किया. रोड शो में सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव, हीरो शोरूम के प्रोपराइटर रविंद्र कुमार उर्फ टिंकू वर्णवाल, राहुल दर्शन, दिलीप यादव, संजीव चौधरी, नीरज केशरी, मीरा पांडेय, सोनी कुमारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.