बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही हुई मौत - टाउन थाना

बांका के टाउन थाना क्षेत्र के बांका ढाकामोड़ मुख्य सड़क पर तेलिया गांव के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान ढाका गांव के घनश्याम मंडल के 35 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार मंडल के रूप में हुई है.

road accident
बांका सड़क हादसा

By

Published : Mar 20, 2021, 10:58 PM IST

बांका: जिले के टाउन थाना क्षेत्र के बांका ढाकामोड़ मुख्य सड़क पर तेलिया गांव के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-बांका के 1.45 लाख पेंशनधारियों को लगेगा कोरोना का टीका, जिला प्रशासन ने तैयार किया रोड मैप

बिस्किट व्यापारी की हादसे में मौत
मृतक की पहचान ढाका गांव के घनश्याम मंडल के 35 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार मंडल के रूप में हुई है. युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बांका-ढाकामोड़ मुख्य साथ मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर टाउन थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

युवक बिस्किट और कुरकुरे व्यापारी था. वह इसी सिलसिले में रोजाना की तरह बांका आया था. देर शाम काम खत्म होने के बाद घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details