बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत - youth dead road accident in banka

भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर पेट्रोल लेने जा रहे युवक की हाईवा की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

By

Published : Jun 4, 2021, 11:40 AM IST

बांका (बौसी):भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर हेचला मोड़ समीप बाइक और हाईवा की टक्कर में 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना में बाइक के पीछे बैठा युवक मामूली रूप से जख्मी है.

ये भी पढ़ें-सिवान: बच्चे के साथ सड़क पार कर रही महिला को स्कॉर्पियो ने कुचला, मासूम की मौत

सड़क हादसे में युवक की मौत
बताया जा रहा है कि झारखंड के गंगटा फसिया का रहने वाला युवक अरशद अंसारी थाना क्षेत्र के डहुआ गांव अपने रिश्तेदार के पास आया था जो शुक्रवार को पेट्रोल लेने जा रहा था. उसी वक्त बौंसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-कैमूर: भभुआ में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, घायल दूसरा व्यक्ति अस्पताल में भर्ती

ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों की ओर से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग के साथ-साथ घटना स्थल पर वरिय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details