बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत - बांका पुलिस

जमखुट से थोड़ी ही दूरी पर सिहुलिया मोड़ के पास अलकतरा लदे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिससे भोला यादव की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक के परिजन
मृतक के परिजन

By

Published : Jun 10, 2020, 11:34 AM IST

बांका: जिले के कटोरिया मुख्य मार्ग पर सिहुलिया मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को शांत करा जाम को हटाया.

ग्रामीणों ने बताया कि भोला यादव नाम का एक युवक होटल में कुक का काम करता था. होटल खुलने की सूचना मिलते ही, वो सुबह-सुबह बाइक से बांका के लिए निकला था. जमखुट से थोड़ी ही दूरी पर सिहुलिया मोड़ के पास अलकतरा लदे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिससे भोला यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. मृतक जमखुट गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

'चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू'
कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत हुई है. आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम को हटा दिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी में लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details