बांका: बिहार के बांका जिले में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग(Road Accident) पर कटोरिया थाना (Katoria Police Station) के आरपाथर के निकट बाइक (Bike) एवं अज्ञात वाहन (Unknown Vehicle) की टक्कर में, एक 26 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को बांका भेज दिया है. मृतक के परिजनों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-सारण: बाजार से लौट रहे दादा की सड़क दुर्घटना में मौत, पोता घायल
मृतक की पहचान चंदर बेसरा के पुत्र संदीप बेसरा ग्राम मालबथान थाना कटोरिया के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक बाइक द्वारा अपने भाई को करझौसा पहुंचाने गया था. वहां से घर वापसी के दौरान जैसे ही आरपाथर मोड़ के निकट पहुंचा, सामने से एक अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया. धक्का लगते ही सड़क पर गिरते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने कटोरिया थाना को दी. सूचना मिलते ही कटोरिया थाना के थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी, अवर निरीक्षक महेश झा, पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. कटोरिया पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को बांका भेज दिया. युवक को धक्का मारने के बाद आरोपी गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गया.