बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में चलाया गया बाइक चेकिंग अभियान, हेलमेट सहित अन्य कागजातों की हुई जांच

बांका में गुरुवार को बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान हेलमेट सहित अन्य कागजातों की सघनता से जांच की गयी.

banka
बाइक चेकिंग अभियान

By

Published : Nov 5, 2020, 3:40 PM IST

बांका:अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय के निर्देशानुसार अवर निरीक्षक बासुदेव कुमार और छोटु कुमार ने बाइक चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान क्षेत्र के बुच्ची मोड़, बस स्टैंड, बैंक ऑफ इंडिया के पास चलाया गया.

कागजातों की सघनता से जांच
बाइक चेकिंग अभियान के तहत ड्राईविंग लाईसेंस, हेलमेट सहित अन्य कागजातों की सघनता से जांच की गयी. मौके पर हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का निर्देश दिया गया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने बताया कि पर्व को लेकर बैंकों में जमा और निकासी के लिए आये ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है. जिसके तहत बैंकों में आये लोगों का पासबुक और आधार कार्ड की जांच करने का निर्देश पुलिस कर्मियों को दिया गया है. ताकि बेवजह बैंकों में भीड़ नहीं लग सके. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details