बांका (अमरपुर): रायपोखर के पास नंदलालपट्टी में गैराज में आगलगने से एक बाइक समेत लाखों के कीमती सामान जलकर राख हो गये. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:गया : बिजली की शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग, हजारों का नुकसान
शॉर्ट सर्किट से आग
इस मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि नंदलालपट्टी में मेरी गैराज है. जिससे हम अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे हैं. सोमवार को अचानक शार्ट सर्किट से गैराज में आग लग गयी.
ये भी पढ़ें:बाढ़: खलिहान में रखे पुंज में लगी आग, अनाज जलकर राख
लाखों की संपत्ति जलकर राख
ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक दुकान में रखी एक बाइक समेत पम्प सेट, जेनरेटर सेट, वैल्डिंग मशीन और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गये. दुकानदार ने बताया कि रजौन थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी प्रभाकर कुमार ने अपनी बाइक मेरे दुकान में ठीक करने दिया था. जो अगलगी में जल गयी. ढाई लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.