बांका(कटोरिया): जिले के संघ कार्यालय परिसर में कटोरिया प्रखंड इकाई की ओर से बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने की. इस बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद विभिन्न मांगों के निष्पादन को लेकर बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
ये भी पढ़ें-डीआईजी आए निरीक्षण करने, महकमे ने किया 'रेड कार्पेट वेलकम'
हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान की मांग
जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर सभी तरह के गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियोजन को रद्द करने की मांग की गई. इसके अलावा प्रखंड में कार्यरत शिक्षकों का लंबित एरियर भुगतान और हड़ताल अवधि के समायोजन के उपरांत उक्त अवधि का वेतन भुगतान करने की भी मांग की गई.
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में सचिव प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, जितेंद्र ठाकुर, रितेश कुमार, राम प्रसाद दास, अविनाश कुमार, सनम कुमार, मो शमशाद आलम, रंजना कुमारी और मनोज यादव मौजूद रहे.