बांका: बिहार विधान परिषद के 8 सीटों पर हो रहे मतदान के लिए बांका में 12 केंद्र बनाये गये हैं. सभी प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है. चुनाव काे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 12 स्टेटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
बांका में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच बिहार विधान परिषद चुनाव जारी - ट्रांसजेंडर
कोसी स्नातक चुनाव के लिए बांका के 12 केंद्रों पर मतदान चल रहा है. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए यहां भी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
'वोट उसे जो विकास करे'
ईटीवी भारत ने मतदान करने आये कई मतदाताओं से बात की. सभी मतदाताओं ने एक सुर में कहा कि वोट उसे देंगे जिसने क्षेत्र का विकास किया है. मतदाताओं का मानना है कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था के तहत क्षेत्र, राज्य और देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले योग्य व्यक्ति विधान परिषद और विधानसभा पहुंचने चाहिए. ताकि हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व अच्छे से हो सके और सर्वांगीण विकास हो.
बांका में मतदाताओं की संख्या
कोसी स्नातक निर्वाचन को लेकर जिलेभर के 6 हजार 864 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें 1 हजार 445 महिला मतदाता हैं, जबकि 5 हजार 417 पुरुष मतदाता शामिल हैं. इसके अलावे दो ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.