बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DIG विवेकानन्द ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बांका में की बैठक, अपराध नियंत्रण पर बनाया प्लान - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

भागलपुर डीआईजी विवेकानन्द बांका जिले के कटोरिया में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की (Bhagalpur DIG Held Meeting With Police Officers). जहां उन्होंने अपराध नियंत्रण के साथ कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और बिहार को अपराध मुक्त करने में सहयोग देने को कहा. पढ़ें पूरी खबर..

पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीआईजी
पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीआईजी

By

Published : Jun 7, 2022, 5:13 PM IST

बांका: भागलपुर डीआईजी विवेकानन्द (Bhagalpur DIG Vivekananda) ने सोमवार को बांका जिले के कटोरिया थाना परिसर में अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश भी मौजूद थे. कटोरिया थाना परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. बैठक में उन्होंने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कांडों के शीघ्र अनुसंधान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं, अवैध बालू के कारोबार के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी रखने को कहा.

ये भी पढ़ें-मुंगेर डीआईजी की निलंबन अवधि 29 नवंबर 2022 तक बढ़ी, गृह विभाग ने लिया फैसला

डीआईजी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक:बैठक में डीआईजी ने सरकार के शराबबंदी के फैसले को सफल बनाने के लिए शराब के कारोबार को जड़ से समाप्त करने की बात कही. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के दस प्रमुख अपराधियों की सूची तैयार करने को कहा. ताकि, उन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. इसके अलावे बैठक में लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. जिससे जनता को जल्द न्याय मिल सके. वहीं, क्षेत्र के संगीन मामलों की समीक्षा कर दिशा-निर्देश जारी किया. बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में शांति कायम रखने को लेकर एक्टिव मोड में रहने को कहा गया.

बैठक में कई पदाधिकारी रहे मौजूद: डीआईजी के बैठक के दौरान एसडीपीओ सदर दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह, बांका इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बौंसी इंस्पेक्टर अमरीका कुमार, रजौन इंस्पेक्टर अजित कुमार सिंह, कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, बेलहर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार, चांदन थानाध्यक्ष नसीम खान, जयपुर थानाध्यक्ष मुरलीधर साह, धौरैया थानाध्यक्ष महेश्वर राय, बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार, खेसर थानाध्यक्ष देवेन्द्र राय, सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बांका थानाध्यक्ष शंभूनाथ यादव, अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार, नवादा थानाध्यक्ष दीपक कुमार, आनंदपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details