बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: डीलर की मनमानी से लाभुक परेशान, शिकायत करने पर नहीं होती है कार्रवाई

कटोरिया प्रखंड के दर्वेपट्टी की महिलाएं डीलर की मनमानी से परेशान होकर प्रखंड कार्यालय में शिकायत दर्ज की है. लेकिन महिलाओं की समस्या पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

beneficiaries are upset due to the arbitrariness of the dealers in banka
खाद्यान्न नहीं मिलने से परेशान महिलाओं ने की शिकायत

By

Published : Jun 3, 2020, 9:25 PM IST

बांका:कोरोना महामारी के समय में जरूरतमंदों को अनाज देने का निर्देश सरकार ने दिया है. लेकिन जिले के पीडीएस संचालक गरीबों के अनाज पर हकमारी करते हैं. डीलर के तानाशाही रवैये से परेशान लाभुकों ने कटोरिया प्रखंड कार्यालय में शिकायत दर्ज की फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

बता दें कि जिले के कटोरिया प्रखंड के दर्वेपट्टी गांव की एक दर्जन महिलाएं डीलर की मनमानी से परेशान है. इसी कारण से वो सब प्रखंड कार्यालय में अपीन-अपनी शिकायत दर्ज करवाने गई. लेकिन दो दिनों से कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी उनलोगों की शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे महिलाएं काफी परेशान हैं.

डीलर की मनमानी के खिलाफ शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंची महिलाएं

'डीलर करता है दबंगई'
शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंची महिला शैली देवी ने बताया कि खाद्यान देने में डीलर मनमानी करता है. अनाज तो नहीं देता है लेकिन जबरदस्ती राशन कार्ड पर अनाज की मात्रा लिख देता है. बोलने पर अनाज नहीं देने की धमकी देता है. वहीं, एक अन्य महिला रीता देवी ने बताया कि डीलर बमबम सिन्हा दबंगई करता है. कहता है जिसके पास शिकायत करना है जाकर कर दो. साथ ही अनाज नहीं देने का धमकी देता है. डीलर के मनमानी के खिलाफ डीएम से लेकर बीडीओ तक शिकायत किए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. हम सब अनाज से वंचित हैं.

बिना राशन दिए ही कार्ड पर लिख देता है

'जांच के बाद मामले पर की जाएगी कार्रवाई'
इस मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धनाथ पासवान ने बताया कि डीलर की मनमानी को लेकर महिलाओं ने शिकायत की है. इसकी जांच करवाई जा रही है. जांच में लाभुक को अनाज नहीं देने का मामला सही पाया गया तो दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी को अनाज मिले इसके लिए लगातार खाद्यान का वितरण जरूरतमंदों तक करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details