बांका:जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में 250 से अधिक डाटा ऑपरेटर के पद रिक्त है. इस पद पर डीएम की अनुशंसा पर ही बेल्ट्रॉन के द्वारा अभ्यर्थियों की बहाली होगी. जिले के पास आउट दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी डीएम से मिलकर आवेदन देने समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय पहुंचे. लेकिन मीटिंग में व्यस्तता के चलते अभ्यर्थियों की मुलाकात डीएम से नहीं हो पाई.
"बेल्ट्रॉन की परीक्षा में बांका जिले से 40 अभ्यर्थी पास आउट हुए थे. पिछले वर्ष दिसंबर में मुख्य परीक्षा और जनवरी में टाइपिंग टेस्ट लेने के बाद मार्च में मेरिट लिस्ट तैयार कर दिया गया था. पटना स्थित बेल्ट्रॉन कार्यालय पहुंचने पर पता चला कि बांका से अभी तक रिक्त सीटों पर बहाली के लिए डीएम के द्वारा अधियाचन नहीं भेजा गया है. जब तक डीएम रिक्त पड़े पदों की अनुशंसा बेल्ट्रॉन को नहीं करेंगे तब तक बहाली नहीं हो पाएगी. इसी को लेकर हमलोग डीएम से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. लेकिन व्यस्तता के चलते मुलाकात नहीं हो पाई". चंद्रेश कुमार, अभ्यर्थी.
डाटा ऑपरेटर को नहीं मिल पा रही जॉइनिंग
"जिले में जितने भी बेल्ट्रॉन के पास आउट अभ्यर्थी हैं. सभी डीएम से समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय में गुहार लगाने पहुंचे हैं कि जल्द से जल्द अधियाचना भेजी जाए ताकि जॉइनिंग हो सके. इससे पहले भी डीएम को आवेदन दिया गया था. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.- इंद्रजीत कुमार, अभ्यर्थी.
"जब तक जिला से रिक्त पड़े डाटा ऑपरेटर के पदों की अधियाचना नहीं भेजा जाता है. तब तक जॉइनिंग मुश्किल है. वर्तमान में पासआउट अभ्यर्थी को जॉइनिंग के लिए पटना और बांका कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है.- बेल्ट्रॉन
बेल्ट्रॉन डाटा इंट्री ऑपरेटर पिछले दो वर्षों से ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि डाटा इंट्री ऑपरेटर से संबंधित रिक्तियों की अधियाचना बेल्ट्रॉन कार्यालय को भेजा जाए, ताकि उनके नियोजन का मार्ग प्रशस्त हो सके. बता दें कि बेल्ट्रॉन द्वारा आयोजित डाटा इंट्री ऑपरेटर की ऑनलाइन परीक्षा में 7,311 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जो नियोजन के लिए भटक रहे हैं. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अंतर्गत डाटा इंट्री ऑपरेटर के सृजित पदों पर नियोजन के लिए बेल्ट्रॉन के माध्यम से किया जाना है.