बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नहीं होगी लूट बर्दाश्त, जनता मेरी अपनी, ठेकेदार और पदाधिकारियों से नहीं है कोई नाता- विधायक - mla said corruption will not be tolerated

मनोज यादव ने कहा कि जितनी भी खराब सड़कें हैं सबकी जांच कराते हुए उन्हें अविलंब दुरुस्त कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल की सभी योजनाओं की जांच कराई जाएगी.

banka
banka

By

Published : Dec 2, 2020, 7:17 PM IST

बांका: जिले के सूईया बोड़वा मार्ग से चतराहन तक बनने वाली सड़क पर बरती जा रही अनियमितता पर बेलहर विधायक ने संज्ञान लिया. नवनिर्वाचित विधायक मनोज यादव ने तत्काल आला अधिकारियों से बात कर इस सड़क की जांच की बात कही. विधायक ने कहा कि अब किसी भी योजना में पहले जैसे लूट नहीं चलेगी.

ईटीवी भारत से बात करते हुए बेलहर विधायक ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब किसी भी योजना में लूट बर्दाश्त नहीं होगी, जो हुआ उसकी भी जांच होगी. विधायक ने आगे कहा कि यहां जनता मेरी अपनी है. ठेकेदार और पदाधिकारियों से मेरा कोई नाता नहीं है.

एक महीने में टूट रही सड़कें
बेलहर विधायक मनोज यादव ने कहा कि कोई भी योजना हो उस पर काम नियमानुसार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो अनियमितता पहले हो चुकी है वो अब नहीं होगी. जनता को हर योजना की सारी जानकारी मांगने का हक है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कई योजनाएं हैं जहां सड़क बनने के साथ ही टूटूना शुरू हो गई है. इसमें प्रखंड के नावाडीह से नाड़ी जमदाहा जाने वाली पुल के पास बनी सम्पर्क सड़क और सिलजोरी पंचायत के भनरा गांव जाने वाली सड़क भी शामिल है. ये सड़कें बनने के एक महीने बाद ही टूटना शुरू हो गई हैं.

अनियमितता बरतने वालों को भेजा जाएगा जेल
मनोज यादव ने कहा कि जितनी भी खराब सड़कें हैं, सबकी जांच कराते हुए उन्हें अविलंब दुरुस्त कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल की सभी योजनाओं की जांच कराई जाएगी. इसके साथ ही उसमें दोषी और अनियमितता बरतने वालों को जेल भेजा जाएगा.

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल
स्थानीय लोगों ने सूईया बोड़वा मार्ग से चतराहन तक बनने वाली सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने की सूचना बेलहर विधायक को दी थी. इसके बाद विधायक के जानकारी देने पर विभागीय पदाधिकारियों ने योजना स्थल की जांच की जिसमें ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई. इसके बाद विभाग ने ठेकेदार को काम में सुधार लाने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details