बांकाः हालिया विधानसभा उपचुनाव में बेलहर सीट से आरजेडी प्रत्याशी रामदेव यादव ने जदयू उम्मीदवार को शिकस्त दी है. चुनाव जीतने के बाद के नवनिर्वाचित विधायक रामदेव यादव पहली बार चांदन पहुंचे. जहां समर्थकों ने उनका भरपुर स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता ने समर्थन देकर मुझ जैसे एक मामूली कार्यकर्ता को जीताया है. इसलिए मैं जनता की सेवा में पूरी तरह खरा उतरूंगा.
नवनिर्वाचित आरजेडी विधायक शनिवार को देवघर और बासकीनाथ में बाबा बैजनाथ की पूजा की जिसके बाद पहली बार चांदन पहुंचे. इस मौके पर उनका राजद कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने फूल माला से स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में विधायक ने भाई भतीजावाद सामंतवाद और पूंजीवाद को छोड़कर उन्हें चुनने के लिए बेलहर विधानसभा के मतदाताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझ जैसे एक सामाजिक कार्यकर्ता को अपना मत देकर विधायक बनाने के लिए धन्यवाद.