बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका पहुंचे बेलहर विधायक मनोज यादव, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

बेलहर विधायक मनोज यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं का चरणबद्ध तरीका से निदान करते हुए समाज के भटके लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है.

Belhar MLA Manoj Yadav
Belhar MLA Manoj Yadav

By

Published : Feb 8, 2021, 4:57 PM IST

बांका (कटोरिया):आनंदपुर ओपी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव में बेलहर के नवनिर्वाचित विधायक मनोज यादव का ग्रामीण महिला-पुरुषों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. असुढा पंचायत के सिमराटांड़ गांव में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में विधायक ने ग्रामीणों को बांका और जमुई जिला को जोड़ने वाली सुईया-हरदिया पड़रिया मार्ग का निर्माण, अस्पताल की व्यवस्था और हाई स्कूल की स्थापना को प्राथमिकता के तौर पर पूरा कराने का भरोसा दिया.

"बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं का चरणबद्ध तरीका से निदान करते हुए समाज के भटके लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है. इस इलाके में सभी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना मेरी और राज्य सरकार की प्राथमिकता है. आने वाले दिनों में इन प्रमुख मांग को शीघ्र साकार किया जायेगा"- मनोज यादव, बेलहर विधायक

ये भी पढ़ें:बोले BJP संजय टाइगर प्रवक्ता- जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

ढोल-नगाड़े के साथ हुआ स्वागत
सिमराटांड़ गांव पहुंचने पर बेलहर विधायक मनोज यादव का ढोल-नगाड़ा के साथ ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीका से स्वागत किया. विधायक ने विधानसभा चुनाव में भरपूर सहयोग के लिए आमजनों का आभार भी प्रकट किया. उन्होंने हरदिया, पड़रिया, देहवारा, बुंदेलडीह, पिलुआ, झगराहा, असुढ़ा, सरकंडा, कुरुमटांड़, जीरोपहरी, ताराडीह आदि गांव का भी दौरा किया. साथ ही जन समस्याओं से भी रूबरू हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details