बांका(चांदन):बेलहर के जदयू उम्मीदवार मनोज यादव की ओर से रविवार को पांडेडीह के काली मंदिर में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय और दूरदराज के मतदाता समर्थक शामिल हुए. बैटक में मनोज यादव ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया और उनसे डाले गए मतों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.
बेलहर के JDU उम्मीदवार ने पार्टी के सांसद पर लगाया गंभीर आरोप - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट
बिहार विधानसभा को लेकर तीनों चरणों का चुनाव शातिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया है. वहीं, मतदान की समाप्ति के बाद बेलहर विधानसभा के जदयू उम्मीदवार ने रविवार को चांदन में बैठक कर मतदाताओं को धन्यवाद दिया.
समीक्षात्मक बैठक आयोजित
जदयू उम्मीदवार ने पार्टी के सांसद गिरधारी यादव, लालधारी यादव और 20 सूत्री अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल को पूरी तरह जदयू को मदद नहीं करने और रामदेव यादव राजद के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उनकी ओर से प्रदेश अध्यक्ष से भी की गई है ताकि उन पर समुचित कार्रवाई हो सके. उन्होंने कहा कि जीत हर हाल में उनकी ही होगी और जनता उनके साथ है. लेकिन पार्टी में रहकर पार्टी से विश्वासघात करना पार्टी के लिए खतरनाक साबित होता है.
हमेशा रहेंगे समर्थकों के साथ
मनोज यादव ने अपने समर्थकों को विश्वास दिलाया कि चुनाव और हार-जीत अपने जगह पर है हम आपके लिए हमेशा आपके साथ हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक कर लगातार काम किया है. पार्टी के विकास में उनकी अहम भूमिका है. समीक्षात्मक बैठक में मुखिया पप्पू यादव, सरपंच गौतम दुबे, रजत सिन्हा, दीपक चौधरी, जयकुमार चौधरी, सहित सेकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे.