बांका: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत शनिवार (17 नवंबर) से शुरू हो गई है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बीच शनिवार को बांका के बेलहर और धोरेया विधायक ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद दिखें. जहां उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए.
कई छठ घाटों का निरीक्षण:मिली जानकारी के अनुसार, बांका के बेलहर विधायक एवं धोरेया विधायक ने अपने-अपने क्षेत्र में छठ घाट का निरीक्षण किया. धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस क्रम में कटरिया नदी, चांद सरोवर ओड़हरा, भुआसन पोखर, महाशय डयोढ़ी छठ घाटों की साफ सफाई और व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.
कलुआ छठ घाट का जायजा लिया:वहीं, बेलहर विधायक मनोज यादव ने प्रखंड मुख्यालय के सबसे महत्त्वपूर्ण कलुआ छठ घाट का निरीक्षण किया. पूरे छठ घाट पर हर जगह की तैयारी का जायजा लिया. साथ ही कटोरिया- चांदन पक्की सड़क से छठ घाट आने वाली पीसीसी सड़क के साथ घाट पर बने चबूतरे के साथ वहां बनाई गई सीढ़ी का भी जायजा लिया. इसके लिए प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने वेलफेयर सोसाइटी की तैयारी का भी जायजा लिया. बता दें कि वहां बड़ा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित होगी.