बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में बेलहर और धोरेया विधायक ने खतरनाक छठ घाटों को किया निरीक्षण, पदाधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Chhath Puja 2023 In Banka: बांका में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. डीएम से लेकर पुलिस अधिकारी तक हर कोई छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच बांका के बेलहर और धोरेया विधायक ने खतरनाक छठ घाटों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कई आवश्यक निर्दश दिए.

Chhath Puja In Banka
बिहार में विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 1:01 PM IST

बांका: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत शनिवार (17 नवंबर) से शुरू हो गई है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बीच शनिवार को बांका के बेलहर और धोरेया विधायक ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद दिखें. जहां उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए.

कई छठ घाटों का निरीक्षण:मिली जानकारी के अनुसार, बांका के बेलहर विधायक एवं धोरेया विधायक ने अपने-अपने क्षेत्र में छठ घाट का निरीक्षण किया. धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस क्रम में कटरिया नदी, चांद सरोवर ओड़हरा, भुआसन पोखर, महाशय डयोढ़ी छठ घाटों की साफ सफाई और व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.

कलुआ छठ घाट का जायजा लिया:वहीं, बेलहर विधायक मनोज यादव ने प्रखंड मुख्यालय के सबसे महत्त्वपूर्ण कलुआ छठ घाट का निरीक्षण किया. पूरे छठ घाट पर हर जगह की तैयारी का जायजा लिया. साथ ही कटोरिया- चांदन पक्की सड़क से छठ घाट आने वाली पीसीसी सड़क के साथ घाट पर बने चबूतरे के साथ वहां बनाई गई सीढ़ी का भी जायजा लिया. इसके लिए प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने वेलफेयर सोसाइटी की तैयारी का भी जायजा लिया. बता दें कि वहां बड़ा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित होगी.

गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की: विधायक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो. इस बात का भरपूर ख्याल रखा जाए. साथ ही छठ घाट की साफ सफाई,चेंजिंग रूम, खतरनाक घाटों पर गोताखोर की प्रतिनियुक्ति, ऐंबुलेंस की उपलब्धता तथा पर्याप्त रूप से महिला एवं पुरुष सुरक्षा जवान आदि का प्रबंध करने को लेकर निर्देश दिया गया.

"बांका में 500 से अधिक पोखर और तलाव है, जिसपर कई घाट बने है. बांका डीएम ने 423 जगह पर पुलिस प्रशासन को कड़े रूप के साथ तैनात किया है जिससे छठ व्रतियों को कोई भी परेशानी नहीं होगी. अगर उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वह तुरंत प्रशासन द्वारा जारी नंबर पर संपर्क कर सकती है."- भूदेव चौधरी, धोरेया विधायक.

इसे भी पढ़े- शेखपुरा विधायक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details