बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: BDO ने रोजगार सृजन रथ को किया रवाना, रोजगार पंजीकरण के लिए करेगी प्रचार-प्रसार - बांका में कौशल जागरूकता रथ

जिले के चांदन में गरीबो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जागरूकता रथ को चांदन बीडीओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

Kaushal Jagrukta rath in banka
Kaushal Jagrukta rath in banka

By

Published : Feb 18, 2021, 7:28 PM IST

बांका (चांदन): जिले के चांदन प्रखंड के बीडीओ दुर्गाशंकर और जीविका प्रबंधक वरूण कुमार ने प्रखंड मुख्यालय परिसर से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कौशल जागरूकता रथ 18 फरवरी से 20 फरवरी तक प्रखंड क्षेत्र के चांदन, बिरनिया, सिलजोरी, कोरिया और गौरीपुर पंचायत में भ्रमण कर रोजगार पंजीकरण के लिए प्रचार-प्रसार करेगी.

यह भी पढ़ें:-IPL Auction 2021 : क्रिस मोरिस 16.25 करोड़, मोईन अली 7 करोड़ में बिके

इस योजना के अन्तर्गत 18 से 35 वर्ष और अष्टम से स्नातक तक के बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर विभिन्न कम्पनियों में रोजगार मुहैया कराये जाने की जानकारी दी जाएगी. इस योजना के तहत 19 से 21 फरवरी तक संगम जीविका संकुल कार्यालय में शिविर का आयोजन कर युवक-युवतियों का पंजीकरण किया जाना है. इस मौके पर क्लस्टर फेसिलीटेटर देवेन्द्र चौधरी, मास्टर बुक कीपर नीतू कुमारी, सीसी रंजू कुमारी, जॉब रिसोर्स पर्सन बलराम कुशवाहा, मंजू पांडेय, रिंकू कुमारी सहित संगम जिविका संकुल संघ की अध्यक्ष गौरी देवी मुख्य रूप से मौजूद रही.

यह भी पढ़ें:-Bihar Board Exam 2021: आरा में अभिभावकों का बवाल, सेंटर पर जमकर हुई मारपीट

ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को मिलेगा रोजगार
बीडीओ दुर्गाशंकर ने बताया कि इस योजना से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि भी लोगों को जागरूक कर रोजगार के लिए प्रेरित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details