बांकाः बिहार के बांका में भागलपुर हंसडीहा रेलखंड पर मंदार हिल रेलवे स्टेशन के पास एक युवक कीट्रेन से गिरकर मौतहो गई. यवुक भागलपुर गोड्डा लोकल ट्रेन संख्या 03482 से मांगलवर देर शाम मंदार हिल आ रहा था. मृतक की पहचान कोईली खुटाहा गांव निवासी सदन ठाकुर के 17 वर्षीय पुत्र चंद्रहास ठाकुर के रूप में हुई है.
ट्रेन से गिरकर युवक की मौतः घटना की सूचना पाकर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल प्रशांत जोश और कांस्टेबल एमसी सरकार घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना बौंसी पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद एसआई अनिरूद्ध कुमार, मैनेजर विनय पांडे सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गये और युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. युवक के पास से बरामद मोबाइल और अन्य चीजों के माध्यम से उसके घर वालों को घटना की सूचना दी गई.
नाई का काम करता था युवकः सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के बहनोई नागेश्वर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक अपने सभी भाई-बहनों में छोटा था, जो बौंसी थाना क्षेत्र के भंडारीचक स्थित एक सैलून में काम करता था. वो रोज ट्रेन से आना-जाना करता था. रोज की तरह भागलपुर से गोड्डा जाने वाली लोकल गाड़ी में बैठकर मंदार हिल के लिये निकला था.