बांका(बौसी): भारतीय संस्कृति की पृष्ठभूमि से जुड़ा मंदार समुद्र मंथन का गवाह रहा है. इसे विकसित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अहम कदम उठाए हैं. वहीं, बाबा बैजनाथ धाम से पूजा अर्चना कर लौट रहे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को मंदार भ्रमण के दौरान उक्त बातें कहीं.
मंदार का होगा विकास
उपमुख्यंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि "इसके विकास से क्षेत्र और जिला ही नहीं बल्कि राज्य का भी विकास होगा. इसके लिए यहां सौंदर्यीकरण और विकास के कार्य किए जा रहे हैं.
इस कार्य के पूरा होते ही यहां देश-विदेश के सैलानी पर्यटन के लिए आने लगेंगे. इससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होने के साथ ही यहां के लोगों के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे."
ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मंदार का लिया जायजा
इससे पहले उन्होंने मंदार के पौराणिक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मंदार का भ्रमण कर यहां के विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इसे और अधिक विकसित करने का प्रयास जारी है. मंदार के विकास के साथ ही जिले के विकास को भी नया आयाम दिया जाएगा. इसके लिए भी रणनिति तैयार की जा रही है.